करोड़ से ज्यादा Central employees और Pensioner के लिए एक और शानदार News है। Government ने इसी Month उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में increment का ऐलान किया था, जो December 2020 तक के आंकड़े पर Based है।
अब June 2021 के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) के Data भी Labor Ministry ने जारी कर दिए हैं। इसमें Employees का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 28% से भी ऊपर चला गया है।
Labour Ministry के मुताबिक June 2021 में All India Consumer Price Index for Industrial Workers (AICPI-IW) 1.1 Points की बढ़ोतरी हुई है। इससे यह increase हो कर 121.7 पर पहुंच गया है। इससे उनका Dearness Allowance अब 28% से बढ़कर 31% हो जाएगा। इसका Direct Benefit कर्मचारियों को Diwali के आसपास होगा। सरकार September - October में इसका ऐलान कर सकती है।
3% Dearness
Allowance बढ़ने के मायने-
अगर किसी Employee की Basic Salary 30,000
₹ महीना है तो इससे उसकी तनख्वाह 900 ₹ Per month बढ़ जाएगी। 1 Year में देखा जाए तो यह increment 10800 ₹ महीना होगा। वहीं Cabinet
सचिव स्तर के Officer
की सैलरी 7500 ₹ Per month बढ़ जाएगी, जिनकी Basic Pay सबसे ज्यादा 2,50,000 ₹ महीना होती है। Yearly Basis पर देखें तो यह बढ़ोतरी 90,000 ₹ तक होगी।
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) क्या होता है?
Central Government महंगाई की Calculation के आधार पर अपने Employees को महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) देती है। साथ ही इसे हर Six Months पर Review करती है।
DA और टैक्स-
महंगाई भत्ता कर्मचारियों के लिए पूर्ण रूपेण टैक्सेबल इनकम में जोड़ा जाता है। यह हमारी इनकम का ही हिस्सा माना जाता है।