SBI Salary Account Benefits in Hindi | SBI सैलरी अकाउंट के फायदे

SBI Salary Account Benefits- अगर आपका सेलरी Salary Account बैंक State Bank Of India में हैं तो आपके लिए एक good news है या आप Salary Account खोलना चाहते है तो ये लेख जरुर पढ़े

State Bank of India अपने customers को Salary Account पर कई तरह के offer देता है। इसमें zero balance, 30 लाख तक का का insurance, किसी भी bank के ATM में मुफ्त unlimited लेनदेन, मुफ्त online NEFT/RTGS, ओवरड्राफ्ट समेत other facilities शामिल है।

SBI Salary Account Benefits-

SBI की आधिकारिक वेबसाइट Sbi.Co.In के मुताबिक SBI Salary Account Benefits में बीमा लाभ शामिल हैं। साथ ही Personal Loan, Home Loan, Car Loan, Education Loan आदि में छूट भी मिलती है। इसके अलावा भी 5 बड़े benefits जिसके बारे में बहुत कम लोग aware हैं।

ये हैं -

1. SBI Salary Account खाताधारक 20 लाख रुपए तक के Accidental Death Cover के हकदार हैं।

2. SBI की official वेबसाइट Sbi.Co.In के अनुसार, हवाई दुर्घटना में death के मामले में, SBI Salary Account Holder लाख तक के हवाई दुर्घटना बीमा ( death ) कवर का हकदार है।

3. एक SBI Salary Account Holder को पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन आदि जैसे किसी भी लोन पर 50 प्रतिशत Loan Processing fee में discount मिलाता है।

4. बैंक अपने SBI Salary Account Holder को भी ओवरड्राफ्ट सुविधा provide करता है। India का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक SBI Salary Account Holder को ओवर ड्राफ्ट सुविधा के तहत 2 months तक का salary देता है।

5. SBI Salary Account Holder को लॉकर शुल्क पर 25 प्रतिशत तक का discount प्रदान करता है।

 


ये बात सही है कि एक Salaried person वेतन खाते की अहमियत को अच्छी तरह से जानता है। लेकिन State Bank of India में Salary Account होना भर्तीकर्ता के decision पर निर्भर करता है कि वे अपने कर्मचारियों के लिए Salary Account खोलने के लिए किस Bank को पसंद करते हैं। लेकिन जिनका State Bank of India में Salary Account है तो उन्हें कई Benefits मिलते हैं। 

SBI Salary Account Benefits in Hindi | SBI सैलरी अकाउंट के फायदे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster