UP Gram Panchayat level पर और पंचायत सहायक (Panchayat Sahayk) के तौर पर government job करने के इच्छुक candidates के लिए बड़ी खबर है। Uttar Pradesh Government के Panchayati Raj Vibhag ने Uttar Pradesh के सभी 58189 पंचायतों में ग्राम सचिवालय का establishment और operational करने के लिए पंचायत सहायक (Panchayat Sahyak)/एकाउंटेंट-कम-डाटा-एंट्री ऑपरेटर (Accountant cum data entry operator) की भर्ती से सम्बन्धित Government Order 27 जुलाई 2021 को जारी कर दिया है। Candidate यूपी सरकार के शासनादेश पोर्टल पर दिये गये link से सम्बन्धित Government order और अप्लीकेशन form डाउनलोड कर सकते हैं।
Uttar Pradesh Government राज्य के सभी 58,189 पंचायतों में बने Panchayat Bhavan को ग्राम सचिवालय के तौर develop करने जा रही है। इन सचिवालयों के development के लिए हर पंचायत पर 1.75 लाख रुपये का व्यय Government द्वारा किया जाना है।
जन सेवा केंद्र (Jan Seva Kendra)और बीसी सखी के लिए स्थान provide कराने वाले इन सचिवालयों के संचालन के लिए पंचायत सहायक-कम-एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर (Accountant cum data entry operator) का चयन किया जाना है।
इन पंचायत सहायकों (Panchayt Assistant) के Selection का Process सम्बनधित ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा Application form आमंत्रित करके की जाएगी।
Accountant cum data entry operator के लिए योग्यता-
Candidate को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अर्थात UP Board से इंटरमीडिएट की परीक्षा Pass होनी चाहिए। समकक्ष योग्यता रखने वाले Candidate भी Apply कर पाएंगे।
उम्र - 1 July 2021 को 18
वर्ष से कम और 40
वर्ष से अधिक नहीं।
जिस पंचायत के लिए आवेदन करना है उसी का निवासी (Domicile) होना।
आरक्षित श्रेणी (Reserve Category)की पंचायतों में उसी श्रेणी (Category) के candidate का ही पंचायत सहायक के तौर पर चयन किया जाएगा।