UPTET 2021 दिसंबर 2021 में

UPTET 2021 Examination दिसंबर 2021 में होना expected हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी (Pariksha Niyamak Pradhikari) उत्तर प्रदेश ने government को proposal भेज दिया है, इस month आदेश जारी होने की expectation है।

Basic Education Department ने 15 March को उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) यानी UPTET 2020 का timetable तय करते हुए government order जारी किया था। इसके लिए 11 May को Advertisement प्रकाशित करने UPTET Online application के लिए रजिस्ट्रेशन 18 May की दोपहर से शुरू होकर Last date एक जून तय थी। उसी बीच Covid 19 का संक्रमण बढऩे पर सरकार ने UPTET advertisement और UPTET online application शुरू होने से पहले ही process स्थगित कर दी थी।

अब UPTET का होने वाला written exam अब December के second week में कराने की तैयारी है। हालांकि UPTET दिसंबर में होने से अगली Teacher Vacancy पर असर पड़ेगा। ज्ञात हो कि TET उत्तीर्ण ही Teacher Vacancy के written examination में appear हो सकते हैं।



Chief Minister योगी आदित्यनाथ दिसंबर तक examination पूरा करने का direction दे चुके हैं। Examination body को अब government के order का इंतजार है, ताकि examination timetable को अंतिम रूप दिया जा सके। 

UPTET 2021 दिसंबर 2021 में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster