भारतीय डाक विभाग में विभिन्न ऐसे प्लान मौजूद है जिसमें निवेश करके अच्छा रिटर्न मिल सकता है और लंबे समय तक निवेश रखने पर पैसा दुगना भी हो सकता है। भारतीय डाक विभाग द्वारा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से इन स्कीमों को भारतीय बाजार में बेचा जाता है। यह भारत के सबसे भरोसेमंद निवेशों में से एक है। वर्तमान में कोरोना महामारी और बढ़ती महंगाई मैं हर कोई अपने भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहता है। ऐसे में मजबूत बैंक बैलेंस सुरक्षित भविष्य की नीव रखता है। इसलिए सभी ऐसी स्कीमों में पैसा लगाना चाहते हैं जहां जल्द से जल्द उनका पैसा दुगना हो जाए।
इस लेख में हम आपको पोस्ट ऑफिस से प्राप्त होने वाली ऐसी ही कुछ स्कीमों के बारे में बात करेंगे जिनमें बेहतर रिटर्न मिल सकता है और गारंटी के साथ पैसा तय समय में डबल होने का दावा किया जाता है। Are you searching for Post office Scheme in hinid 2021, Post Office Scheme 2021, Post Office Scheme to double the money in hindi. Read it-
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate)
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट को संक्षिप्त रूप में NSC कहते हैं। इसमें निवेश के द्वारा आपका पैसा दुगना हो सकता है। वर्तमान समय में इस स्कीम के तहत 6.8 परसेंट की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इसमें आपका धन 5 वर्षों के लिए जमा होता है और समय-समय पर पर ब्याज के अनुसार ब्याज मिलती है।
अगर निवेश को लंबे समय तक किया जाए तो लगभग 10.59 वर्ष में आपका धन दोगुना हो जाता है। इसमें हमें ₹1000 का न्यूनतम निवेश करना होता है तथा ₹1000 के गुणांक में हम अधिकतम कितना भी निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत हम ज्वाइंट अकाउंट में या अपने अवयस्क बच्चों के लिए भी निवेश कर सकते हैं। वर्तमान में अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक के निवेश को इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत इनकम टैक्स से मुक्त रखा जाता है।
रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit)
यह एक बहुत लोकप्रिय स्कीम है। वर्तमान समय में इस स्कीम में 5.8 परसेंट ब्याज की दर से ब्याज का भुगतान हो रहा है। यदि लंबे समय तक इस स्कीम में निवेश किया जाए तो लगभग 12.41 वर्ष में जमा की गई धनराशि दुगनी हो जाती है। न्यूनतम निवेश की सीमा ₹100 प्रति माह है जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट सिंगल तथा जॉइंट दोनों ही मोड में उपलब्ध है।
टाइम डिपॉजिट स्कीम (Time Deposit Scheme)
यह बैंकों में प्रचलित फिक्स डिपाजिट की तरह की एक स्कीम है। इसमें समय सीमा के लिए एक बार निवेश किया जाता है और मैच्योरिटी पर आपका पैसा मूलधन तथा ब्याज सहित वापस कर दिया जाता है। वर्तमान समय में 5.5 परसेंट ब्याज दी जा रही है जोकि 1 से 3 साल की अवधि के निवेश के लिए है। यदि आप 5 साल के लिए धन राशि का निवेश करते हैं तो देय ब्याज 6.7 परसेंट है। लंबे समय के निवेश में अगर गणना की जाए तो लगभग 10.75 वर्ष में आपका पैसा दुगना हो जाएगा।
मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme)
यह स्कीम एम आई एस (MIS) के नाम से प्रचलित है। वर्तमान समय मैं इस पर 6.6 पर्सेंट की ब्याज मिल रही है। लंबे समय में अगर देखा जाए तो लगभग 10.91 वर्ष में आपका पैसा डबल हो जाएगा। इस स्कीम में एक निश्चित धनराशि पोस्ट ऑफिस में जमा करानी होती है तथा उस पर पोस्ट ऑफिस एक निश्चित दर से प्रति माह ब्याज का भुगतान करता है। बुजुर्गों में यह काफी लोकप्रिय स्कीम है।
सुकन्या समृद्धि योजना
इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस में इस वक्त सर्वाधिक ब्याज 7.6 परसेंट दी जा रही है। बेटियों के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही स्कीमों में सर्वाधिक लोकप्रिय है तथा इसमें सबसे बेहतर रिटर्न प्राप्त होता है। लगभग 9.4 वर्ष में रकम दोगुनी हो जाती है। इस स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए बच्ची की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए तथा इस स्कीम की मैच्योरिटी बच्ची के 21 वर्ष के हो जाने पर होती है। इसमें महज 14 वर्ष के लिए ही निवेश करना होता है।