CBSE 10th Private Exam 2021: Delhi High Court ने CBSE से मांगा जवाब, Next Hearing 23 अगस्त 2021 को

Delhi High Court ने Covid-19 महामारी के कारण परीक्षा Cancel होने के बाद Class 10 के Private students के Evaluation की पद्धति से संबंधित एक Petition पर CBSE से जवाब मांगा है। Delhi High Court ने जवाब देने के लिए CBSE के द्वारा अतिरिक्त Time दिए जाने के आग्रह को Accept कर लिया है। न्यायमूर्ति Prateek Jalan ने 10th Class के एक प्राइवेट Student की मां द्वारा दायर Petition पर सुनवाई करते हुए CBSE के Advocate द्वारा समय मांगे जाने के बाद Order पारित किया।


CBSE की तरफ से Advocate Rupesh Kumar ने कक्षा 10 की परीक्षाओं के लिए Private Students के Evaluation के लिए कार्यप्रणाली पर Direction लेने के लिए Ten days का और समय मांगा था। Delhi High Court ने अपने Order में कहा कि CBSE के Advocate ने 10th कक्षा के Private Students के Evaluation की पद्धति के बारे में Direction लेने के लिए 10 Days का और वक्त मांगा है। Delhi High Court ने कहा कि यह matter बच्चों के Future के साथ जुड़ा हुआ है, इसलिए CBSE को Decision लेने के लिए Time दिया जा रहा है। High Court ने इस Matter की Next Hearing के लिए 23 August 2021 की date निर्धारित की है।

इस Petition पर CBSE को June 2021 में Notice जारी किया गया था, जिसमें Delhi High Court ने जवाब देने के लिए Six Weeks का समय दिया था। वहीं, CBSE ने Delhi High Court से एक बार फिर Time दिए जाने का Request किया, जिसे High Court ने Accept कर लिया है। गौरतलब है कि अपनी Petition में, एक Student की मां Payal Bahal ने उल्लेख किया है कि जहां Exam रद्द करने की Declaration के बाद Students को Pass घोषित किया गया है, वहीं CBSE ने अपनी Policy के बारे में कोई Official Information जारी नहीं की है कि Private Students को Marks कैसे दिए जाएंगे। उन्होंने अपनी Petition में लिखा है कि Class 10 की परीक्षा में निजी तौर पर Enrolled Students के प्रति CBSE का रवैया India के Constitution के Article-14 का First Sight उल्लंघन है और आगे की Education के साथ आगे बढ़ने के उनके समान Opportunity को छीन लेता है।

CBSE 10th Private Exam 2021: Delhi High Court ने CBSE से मांगा जवाब, Next Hearing 23 अगस्त 2021 को Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster