Uttar Pradesh में Covid-19 संक्रमण तेजी से Control में आ रहा है। अब 712 Covid-19 Patients ही हैं। ऐसे में आगे Covid-19 का संक्रमण और घटा तो Schools, Colleges व Universities में कक्षाएं फिर से लग सकती हैं।
31 July 2021 को Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Covid-19 की स्थिति को देखते हुए नए Academic Session को Start करने के संबंध में Work Plan तैयार करने के Order दिए। Yogi ने कहा कि Basic से लेकर Higher Education तक के सभी Institutions के Candidates को अगली कक्षा में Promote करने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाए।
अब Basic Education, माध्यमिक शिक्षा, Higher व प्राविधिक Education Department द्वारा जल्द New Academic Session को शुरू करने की कार्य योजना Prepare की जाएगी। फिलहाल अभी Basic व माध्यमिक स्कूलों में Online Classes चल रही हैं। University व Degree Colleges में स्नातक व परास्नातक में Admission Process पूरी कर 13 September 2021 से कक्षाएं Start की जाएंगी। ऐसे में अब आगे Covid-19 और काबू में रहा तो Campus में Classes शुरू की जा सकती हैं। हालांकि August 2021 के Last Week में Covid-19 की Third Wave संभावित है। ऐसे में Conditions को देखकर ही New Session की कार्य योजना prepare होगी। एक दिन में 50% Students को ही Institute के Campus में Classes पढऩे के लिए और बाकी 50% को Online Classes संचालित कर पढ़ाया जा सकता है।