मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, बेसिक महेश चंद्र ने बृहस्पतिवार को आगरा जिले में फतेहपुर सीकरी और अछनेरा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। दो शिक्षक और एक शिक्षामित्र बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। इनका वेतन और मानदेय काटने का आदेश बीएसए को दिया है। वहीं, अधिकतर शिक्षक मिशन प्रेरणा के बारे में ठीक से जानकारी नहीं दे सके। इनको कठोर चेतावनी दी गई।
कंपोजिट विद्यालय, नया बांस, फतेहपुर सीकरी सुबह 10:30 बजे शिक्षकों में उमेश चंद्र और में अनुपम सिंह, शिक्षामित्र थान सिंह अनुपस्थित रहे। शिक्षकों का एक दिन का वेतन व शिक्षामित्र का मानदेय रोकने के आदेश के साथ एक हफ्ते में स्पष्टीकरण मांगा है। प्रेरणा सारथी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय, ब्यारा, अछनेरा में (कंपोजिट ग्रांट 50 हजार रुपये मिले थे, इसमें से 30 हजार रुपये खर्च नहीं किए गए हैं।
जबकि विद्यालय में गेट नहीं है। दस दिन के अंदर ग्रांट खर्च करने का निर्देश दिया गया। प्राथमिक विद्यालय, दौलताबाद में शिक्षक सतीश चंद अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय, गढ़ी चंद्रमन, अछनेरा में पूरा स्टाफ उपस्थित था। विद्यालय के पास पानी भरा था, प्रधानाध्यापक को सुझाव दिया गया कि वह 15 अगस्त के कार्यक्रम में ग्राम प्रधान को झंडारोहण के लिए आमंत्रित करें। बीआरसी लिपिक व लेखाकार अनुपस्थित मिलेः अछनेरा बीआरसी में निरीक्षण के समय लिपिक राजेश कुमार और सहायक लेखाकार सुजाता अनुपस्थिति रहीं। इनका भी वेतन व मानदेय रोकने के निर्देश दिए गए। वहीं, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एक शिक्षिका जुलाई के आखिरी हफ्ते से अनुपस्थित है, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया।
प्रधानाध्यापिका के काम की सराहना
प्राथमिक विद्यालय, नगला अरनुआ, अछनेरा में एक प्रधानाध्यापिका ही तैनात हैं। यहां 119 विद्यार्थियों का पंजीकरण है। विद्यालय में सभी व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। प्रधानाध्यापिका को मिशन प्रेरणा की भी पूरी जानकारी थी। उनके कार्य को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने सराहा। विद्यालय में तीन शिक्षकों की आवश्यकता है। बीएसए को विद्यालय में प्राथमिकता के आधार पर शिक्षक भेजने के निर्देश दिए।