सीएसजेएमयू के पूर्व छात्रों को जोड़ेगा वेब पोर्टल, रोजगार की राह होगी आसान

 कानपुर: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में शनिवार को पूर्व छात्र एसोसिएशन की ओर से वेब पोर्टल की शुरुआत की गईं। कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसके जरिए पूर्व छात्रों को जोड़ा जाएगा। उनके किए गए बेहतरीन कार्यों को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए भी यह पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यहां पर अध्ययनरत छात्रों के लिए एसोसिएशन नए सत्र से पूर्व छात्रों के साथ संवाद कराने के लिए विशेष सत्र आयोजित करेगा। पोर्टल के जरिए पूर्व छात्रों के संपर्क में रहने के साथ प्लेसमेंट में भी उनकी मदद ली जाएगी। इस दौरान एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें नवंबर माह में एल्युमिनाई अवार्ड दिए जाने की घोषणा की गई।

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि विश्वविद्यालय के एल्युमिनाई एसोसिएशन के पास इतनी क्षमता है कि वह युवाओं को रोजगार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। पूर्व छात्रों को जोड़ने के साथ रोजगार सृजन पर इसके माध्यम से बल देने की जरूरत है। इस मौके पर स्नातक एमएलसी अरुण पाठक, कुलसचिव डा. अनिल कुमार यादव, जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के सीईओ डा. जेएन गुप्ता, पूर्व छात्र एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. एएस प्रसाद, मर्चेट चेंबर के पूर्व अध्यक्ष आइएम रोहतगी, सचिव डा. सुधांशु राय व कोषाध्यक्ष विजय पांडेय समेत अन्य शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसके जरिए पूर्व छात्रों को जोड़ा जाएगा। उनके किए गए बेहतरीन कार्यों को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए भी यह पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।



सीएसजेएमयू के पूर्व छात्रों को जोड़ेगा वेब पोर्टल, रोजगार की राह होगी आसान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster