Basic Shiksha News Firozabad : बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष कमल यादव व संगठन कार्यकारिणी ने बेसिक शिक्षा में अनूठी पहल कर वर्ष 2020-21 में रिटायर हुए 40 शिक्षकों का विदाई समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया तथा उनके इन विदाई पलों को सम्मान व गौरवपूर्ण विदाई में तब्दील कर दिया| सेवानिवृत्त हुए शिक्षक व शिक्षिकाएं ऐसी विदाई देख कर भावविभोर हो गए| सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षिकाओं के परिवारजन भी इसमें शामिल हुए| हमेशा कुछ नया करने वाला बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन पहले भी जिला फिरोजाबाद में बेसिक शिक्षिका आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी कर चुका है। इसी कड़ी में आज बड़े तौर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई समारोह किया गया।
मोहब्बद जावेद वित्त एवं लेखाधिकारी, जितेंद्र सिंह खंड शिक्षाधिकारी नारखी, विनय प्रताप सिंह, BEO एका, सरोज कुमार सरोज, BEO फ़िरोज़ाबाद व नगर क्षेत्र, एस एस उपाध्यय जिला संरक्षक आदि गणमान्य अतिथि के तौर पर समारोह में शामिल हुए।
गणमान्य अतिथियों द्वारा सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को एक गीता, माला, शौल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया| सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपने अनुभवों को साझा किया| मौजूद शिक्षक अधिकारीयों ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता| वो समाज को हमेशा राह दिखाने का कार्य करता रहता है|
विदाई समारोह की शुरुवात सरस्वती वंदना से की गई| स्वागत गीत व वेलकम स्पीच तदोपरांत हुआ| विभन्न कार्यक्रमों के साथ अंत में जिलाध्यक्ष कमल यादव जी के समापन भाषण के साथ जलपान करा कर समारोह का समापन हुआ|
जिलाध्यक्ष कमल यादव के आलावा रक्षा कुलश्रेष्ठ, अवधेश यादव, विनय यादव, अमिता यादव, राजकिशोर, शालिनी, नाजिया, रीमा, मिथलेश यादव, उमेश, चंद्रवती, विष्णु शर्मा, अनुराग गिन्दौलिया, कमलेश कुमार, संजय गाविंद, राम मोहन शर्मा, पंकज गोला, रुमल यादव, आलोक चौहान, सूर्य प्रकाश यादव, भुवनेश यादव, नरेश बाबू, उमाकांत आदि उपस्थित रहे|