फतेहपुर : तेलियानी ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय ढोढि़याही से निश्शुल्क किताबों के वितरण का अभियान शुक्रवार को शुरू किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक विक्रम सिंह के न पहुंचने पर भाजपा के जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल और बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बच्चों को किताबें सौंपी। कार्यक्रम में पहुंचे बच्चों और अभिभावकों को बीएसए ने कोरोना बीमारी, बचाव जैसे बिदुओं पर जागरूक किया।
जिला महामंत्री ने शासन की योजनाएं गिनाते हुए निश्शुल्क किताब वितरण को सराहा। कहा, गरीब परिवार के बच्चे को पढ़ाई में दिक्कत नहीं आती है। अभिभावकों से बेटा-बेटी को पढ़ाने का आह्वान किया। बीएसए ने बेसिक शिक्षा विभाग में विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला और भरपूर लाभ लेने की अपील की। कहाकि शासन स्तर पर विद्यालय खोले जाने की बात हो रही पढ़ाई का खासा नुकसान हो चुका है, बचे हुए समय का सदुपयोग करना है। खंड शिक्षाधिकारी तेलियानी अंतिमा ने कहाकि पढ़ाई सभी का अधिकार है। सरकारी स्कूल निश्शुल्क शिक्षा और किताब, ड्रेस, छात्रवृत्ति दे रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी अपने पाल्यों को पढ़ा लिखाकर काबिल बनाएं। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लाल देवेंद्र सिंह, एआरपी चेतराम, साधना शुक्ला, बृजेश कुमार आदि रहे। प्रधानाध्यापक साधना सचान ने आभार प्रकट किया।