पांच सितंबर से पहले सभी शिक्षकों को लगेगा टीका

 शिक्षक दिवस यानी 5 सितंबर से पहले सभी स्कूली शिक्षकों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई जाएगी। केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिए हैं, टीकाकरण अभियान में तेजी के लिए इस महीने राज्यों को दो करोड़ अतिरिक्त खुराक भेजी जाएंगी। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह जानकारी दी। 


अक्तूबर-नवंबर के मध्य शिक्षकों के लिए दूसरी खुराक भी उपलब्ध हो जाएगी। कई राज्यों में खुल रहे स्कूलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। देश में लगे 60 करोड़ से ज्यादा टीके: देश में अब तक 60 करोड़ से ज्यादा टीकों की खुराकें दी जा चुकी हैं। पहले 10 करोड़ टीके लगाने में 85 दिन लगे थे। 50 से 60 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में सिर्फ 19 दिन लगे हैं।



पांच सितंबर से पहले सभी शिक्षकों को लगेगा टीका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster