जौनपुर : गौराबादशाहपुर क्षेत्र का कंपोजिट विद्यालय तारा (उमरी) वैश्विक महामारी काल में सराहनीय पहल कर रहा है। विद्यालयों के बंद होने से छात्रों का भविष्य अंधकारमय न हो, ऐसे में विद्यालय के शिक्षक पांच गांवों में अनवरत मोहल्ला क्लास चलाकर गुणवत्तायुक्त शिक्षा दे रहे हैं। शिक्षकों की लगन और बच्चों की मेधा देखकर मंगलवार को निरीक्षण करने गए खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव ने शाबासी दी। उन्होंने ग्रामीणों से भी संवाद किया।
खंड शिक्षा अधिकारी के पूछने पर बच्चों ने बाइस व पच्चीस तक का पहाड़ा सुनाया, इसके साथ ही पांच फलों के नाम अंग्रेजी में पूछने पर कई बच्चों ने दस-दस फलों के नाम बताए। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया। पूछा कि आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं तो इस पर कक्षा सात की छात्रा रानी और रीता ने अध्यापिका बनने की बात कही तो वहीं कक्षा आठ के छात्र अंकित मौर्य ने कहा कि मेरा लक्ष्य डीएम बनने का है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से भी संपर्क कर उनसे अपने बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नाम लिखवाने को प्रेरित किया। विद्यालय में साफ-सफाई, खूबसूरत भौतिक परिवेश तथा गुणवत्ता पूर्ण शैक्षणिक कार्य के लिए प्रधानाध्यापक राजेश की प्रशंसा की। इस दौरान विद्यालय में बन रहे नवीन पुस्तकालय कक्ष के लिए कई सुझाव भी दिए।