एडी बेसिक से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल

 गोरखपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिलाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र के नेतृत्व में सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) सप्तम मंडल से मुलाकात की।

जिलाध्यक्ष ने एडी बेसिक को बताया कि नगर निगम के विस्तार के बाद कई राजस्व ग्रामों के निगम क्षेत्र में आ जाने के बाद (जहां प्रधानों के पद समाप्त हो गए) उत्पन्न हुए हालात को देखते हुए शिक्षकों से विकल्प पत्र भरवाने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मार्गदर्शन लेकर अग्रेतर कार्रवाई करने का अनुरोध किया। वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा जुलाई माह के वेतन में कई ब्लाकों के शिक्षकों का इंक्रीमेंट नहीं लगने की समस्या से भी अवगत कराया, जिसे उन्होंने अविलंब दूर करने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में राघव पांडेय, ज्ञानेश्वर यादव, डा.अनिल गुप्ता, डा.ज्ञान प्रकाश राय तथा आयुष प्रताप मिश्र आदि मौजूद रहे।


एडी बेसिक से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster