छात्रों ने किया प्राचार्य का घेराव, हंगामा किया

 बिजनौर। बीएससी कृषि तृतीय व पंचम सेमेस्टर के विषय पादप रोग प्रबंधन एवं पादप प्रजनन की प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने को लेकर छात्रों ने प्राचार्य का घेराव किया। इस दौरान जमकर हंगामा भी किया। उनका कहना था कि छात्रों की समस्या को बढ़ाकर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में परीक्षाकाल में उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है।

शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र आरएसएम पीजी कालेज परिसर में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य कक्ष में उनका घेराव कर हंगामा किया। प्राचार्य डा. रंजन अग्रवाल ने पुलिस की मौजूदगी में हंगामा कर रहे छात्रों से वार्ता कर समझाने का प्रयास किया। पुलिस के सामने कई घंटे चली वार्ता बेनतीजा रही। छात्र-छात्राएं प्रयोगात्मक परीक्षा कराने पर अड़े रहे। आरोप है कि लंबे समय से कृषि विभाग तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के विषय पादप रोग प्रबंधक एवं पादप प्रजनन की प्रयोगात्मक परीक्षाएं टालता आ रहा है। छात्रों को प्रतिदिन कालेज में बुलाया जा रहा है लेकिन प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं कराई जा रही है। उन्होंने प्राचार्य से समय रहते उनकी परीक्षा कराने की मांग की।


धर, प्राचार्य डा. रंजन अग्रवाल का कहना है कि उनके द्वारा विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है। विश्वविद्यालय से जो भी निर्देश आएंगे, उनके अनुसार छात्रों की परीक्षा करा दी जाएगी। 

छात्रों ने किया प्राचार्य का घेराव, हंगामा किया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster