नहीं दिखा उत्साह, कई केंद्रों पर आधे से भी कम पहुंचे परीक्षार्थी

 रायबरेली : जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा बुधवार को 30 केंद्रों पर हुई। पंजीकृत 11601 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 3858 ही शामिल हुए। इसमें पांच केंद्र अमेठी जिले के तिलोई तहसील के भी शामिल हैं। शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

एडीएम प्रशासन राम अभिलाष ने बताया कि जिले के 25 केंद्रों पर परीक्षा हुई। इसमें शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल भी शामिल हैं। सुबह से हो रही बारिश के कारण कई छात्र-छात्राएं समय से नहीं पहुंच सके। सीबीएसई कक्षा छह में प्रवेश के लिए 11601 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 3858 उपस्थित, जबकि 7743 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वीणापाणि इंटर कॉलेज में पंजीकृत 399 में से 118 ही उपस्थित रहे। सरेनी क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री शहीद इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य राकेश दीक्षित ने बताया कि 454 के सापेक्ष 97 अभ्यर्थी ही शामिल हुए, जबकि 357 अनुपस्थित रहे।

80 छात्रों को कक्षा छह में मिलेगा प्रवेश

महराजगंज: जवाहर नवोदय विद्यालय बावन बुजुर्ग बल्ला में कक्षा छह में 80 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। बुधवार को संपन्न हुई प्रवेश परीक्षा में सामान्य ज्ञान, हिदी गणित आदि विषयों के सवाल पूछे गए। सरस्वती विद्या मंदिर में 548 के सापेक्ष 192 परीक्षार्थी ही पहुंचे। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरनाथ राय ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे।

85 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित

जगतपुर : राना बेनी माधव सिंह इंटर कॉलेज में 270 में से महज 85 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश राम ने बताया कि 185 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा गया।

भीगते हुए पहुंचे नौनिहाल

डीह: सुबह से बूंदाबांदी के कारण काफी संख्या में बच्चे भीगते हुए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे। राजकीय इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज में काफी कम संख्या रही। जीआइसी प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया कि 228 बच्चों को प्रवेश परीक्षा देनी थी, इसमें 113 ही शामिल हुए, 115 अनुपस्थिति रहे। जीजीआइसी की प्रधानाचार्य अनीता देवी ने बताया कि 229 में 117 बच्चे ही परीक्षा में शामिल हुए। 112 अनुपस्थित रहे।



नहीं दिखा उत्साह, कई केंद्रों पर आधे से भी कम पहुंचे परीक्षार्थी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster