कार्यालय निदेशक शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने चतुर्थ राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें बेसिक स्तर पर प्राथमिक स्तर हमारा परिवेश विषय से प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय विकास खंड घिरोर की प्रधानाध्यापिका सरिता और माध्यमिक स्तर पर डीएबी इंटर कालेज लखौरा कुरावली के सहायक अध्यापक हरिश्चंद्र का गणित विषय से चयन किया गया है ।
यह पहला अवसर है जब राज्य स्तर पर मैनपुरी की पाठ योजना चयनित हुई है। दोनों चयनित अध्यापकों को निदेशक शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद अजय कुमार द्वारा राज्य स्तर पर लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा । जिसकी सूचना बीएसए और डीआइओएस को निदेशालय से दी जाएगी। शिक्षक सरिता और हरिश्चंद को विभागीय उच्चाधिकरियों ने शुभकामनाएं दी हैं। जिला मैनपुरी के शिक्षकों में हर्ष है।