लखनऊ : उप्र अधिकारी महापरिषद के पदाधिकारियों की शुक्रवार को राजधानी में स्थित कृषि भवन के सभागार में बैठक हुई।
महापरिषद के अध्यक्ष डा एससी गुप्ता ने नई पेंशन स्कीम व विभागों के निजीकरण के मुद्दे पर जल्द आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया।
कहा कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मियों का महंगाई भत्ता बहाल कर दिया है, लेकिन प्रदेश में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उधर कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति भी शनिवार को आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी।