Primary Ka Master transfer update 18 May 2022
प्राथमिक शिक्षा के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिले के अंदर ट्रांसफर, एक जिले से दूसरे जिले, आकांक्षी जिले व समय सीमा बाध्यता को लेकर यह मांगे 18 मई 2022 को प्रेषित की है।
जहां टकटकी लगाकर सरकार व प्रशासन की तरफ देख रहे हैं, दूसरी तरफ सरकार व विभाग का ढुलमुल रवैया सामने आ रहा है एक तरफ गर्मी की छुट्टियां आ चुकी हैं और यह समय स्थानांतरण के लिए सर्वाधिक अनुकूल है लेकिन अभी तक इस ओर कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।
जहां एक तरफ हमेशा से शिक्षकों की मांग रही है कि जिले के अंदर पारस्परिक या मूछ वाले स्थानांतरण वर्षभर खोले जाएं लेकिन इस संबंध में अभी शिक्षकों को कोई सकारात्मक कदम देखने को नहीं मिला है। देखना होगा कि जिले के अंदर वह आकांक्षी जनपदों से स्थानांतरण पाने वाले शिक्षकों को नए शिक्षा मंत्री कुछ सकारात्मक ऊर्जा देते हैं या नहीं!
शिक्षक संघ द्वारा दिया गया मांग पत्र देखें
Primary Ka Master transfer news 2021 - According to meeting press note of UP Education minister and official- Basic Shiksha Parishad transfer 2021 of Primary ka master and Up ka Master will be come true very soon. A short direction note was given about transfer of primary ka master in basic shiksha parishad. See press note below-