Firozabad जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की Mrs. Vimlesh Vijay Shree ने मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला के तहत संचालित Activities के संबंध में Google Meet द्वारा ऑनलाइन समीक्षा Meeting की।
DIET Principal द्वारा E- Pathshala (फेज -5) के अंतर्गत संचालित विभिन्न Activities जैसे प्रेरणा साथी का Selection, ई-मेंटरिंग, Weekly Quiz में प्रतिभागिता, आओ अंग्रेजी सीखें, DIKDHA APP, प्रेरणा लक्ष्य एप एवं READ ALONG APP के डाउनलोड, उपयोग एवं प्रचार प्रसार की Position की समीक्षा की गई। बच्चों को Weekly Quiz में प्रतिभाग करने, SARAL APP डाउनलोड करने तथा उच्च प्राथमिक Schools में इंटर्नशिप कर रहे जिले के D.El.Ed. प्रशिक्षुओं को E- Pathshala के अंतर्गत संचालित विभिन्न Activities में सम्मिलित करने के लिए Block Education Officers को निर्देश दिए। Block Education Officers ने संकुल शिक्षकों की पाक्षिक Meeting के संबंध में सुझाव दिए। State Resource Group जया शर्मा, District Co-ordinator (प्रशिक्षण) गौरव मौजूद रहे।