वोटर आईडी कार्ड न सिर्फ वोट डालते समय अपनी पहचान साबित करने का एक जरिया है बल्कि दैनिक जीवन में भी आप इसकी सहायता से कहीं भी अपने निवास को प्रमाणित कर सकते हैं। इस तरह से इसकी उपयोगिता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। कई बार लोगों के वोटर आईडी कार्ड खो जाते हैं इसको दोबारा हासिल करने के लिए बहुत ही मेहनत करनी पड़ती है। हालांकि इसके लिए एक तयशुदा प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में उपलब्ध है। परंतु व्यावहारिक जीवन में इसके रिजल्ट बहुत ही कम प्राप्त होते हैं।
वोटर आईडी कार्ड को चुनावी प्रक्रिया की भाषा में EPIC कहते हैं जिसका फुल फॉर्म Elector's Photo Identity Card है।
कई बार हमारे वोटर आईडी कार्ड तो बन जाते हैं लेकिन निर्वाचन आयोग से हम तक पहुंचने के मध्य की कड़ी में इनके मानवीय भूल से गुम हो जाने की आशंका बनी रहती है। ऐसी समस्याओं के निदान के लिए निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन वोटर आईडी डाउनलोड करने की सुविधा प्रारंभ कर दी है।
- आइए जानते हैं वोटर आईडी कार्ड के इस डिजिटल वर्जन को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है।
- डिजिटल वोटर कार्ड या E- EPIC डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिशल वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in या फिर राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) की वेबसाइट https://www.nvsp.in पर जाएं।
- इस पर जाकर खुद को रजिस्टर करना पड़ता है। दूसरे शब्दों में कहें तो हमें इसमें अपना अकाउंट बनाना पड़ता है जिसके लिए हमें अपने फोन नंबर या ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है। अगर आप पहले से इन वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करा चुके हैं तो आपको यह प्रक्रिया पुनः कहने की आवश्यकता नहीं है।
- इसके बाद Download E- EPIC के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।
- जिससे आपको दो विकल्प प्राप्त होते हैं। पहले विकल्प में आपके पास अपना EPIC नंबर होना आवश्यक है। दूसरे विकल्प के तौर पर आपके पास अपने फॉर्म का रेफरेंस नंबर होना चाहिए। दोनों विकल्प में से आपके पास जो उपलब्ध हो उसको दिए गए बॉक्स में भर दें। इसके बाद आपको अपने प्रदेश का विकल्प चुनना होता है। जो आप ड्रैग बॉक्स में जाकर चुन सकते हैं।
- इसके बाद सर्च पर क्लिक कर देते हैं।
- सर्च करने के बाद आपको अगला पेज दिखाई देता है जिसमें आपकी वोटर आईडी नंबर सहित नाम, पिता का नाम, राज्य, असेंबली अकाउंटेंसी नंबर, मोबाइल तथा ईमेल आईडी के अंतिम 4 नंबर दिखाई देते हैं।
- इसके ठीक नीचे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी भेजने के लिए सेंड ओटीपी का बटन आता है। इस पर क्लिक करते ही ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पहुंच जाता है।
- जिसको आप वेरीफाई कराने के लिए वेरीफाई बॉक्स में ओटीपी को लिखकर वेरीफाई पर क्लिक कर देते हैं। ओटीपी वेरीफाई हो जाता है तो आपकी स्क्रीन पर आपका इलेक्ट्रॉनिक वोटर आईडी कार्ड पीडीएफ फॉर्म में आ जाता है। जिसको आप सेव तथा प्रिंट कर सकते हैं।
- अगर आप चाहें तो इसे अपने डिजी लॉकर में भी सेव कर सकते हैं। इस तरीके से आप घर बैठे ही अपने मोबाइल और कंप्यूटर से इलेक्ट्रॉनिक वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।