IIT-BHU में 16 अगस्‍त से पठन-पाठन की तैयारी

 IIT-BHU में 16 अगस्‍त से पठन-पाठन की तैयारी, छात्रों को वैक्सीनेशन की रिपोर्ट भी दिखानी होगी

कोरोना के कारण कई माह से आइआइटी (भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान-बीएचयू) में बंद पठन-पाठन गतिविधियां 16 अगस्त से शुरू होने जा रही है। लैब हास्टल व क्लास रूम खोलने की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थियों के आने के बाद शोध कार्य के लिए प्रयोगशालाएं 25 अगस्त से खुल जाएंगी।
वाराणसी। कोरोना के कारण कई माह से आइआइटी (भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान-बीएचयू) में बंद पठन-पाठन गतिविधियां 16 अगस्त से शुरू होने जा रही है। लैब, हास्टल व क्लास रूम खोलने की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थियों के यहां आने के बाद शोध कार्य के लिए प्रयोगशालाएं 25 अगस्त से खुल जाएंगी। इस संबंध में सोमवार को संस्थान में बैठक हुई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया। इस आशय की सूचना मंगलवार को सभी विभागों को भेज दी गई।
संस्थान परिसर में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन की रिपोर्ट भी दिखानी होगी। कम से कम कोरोना की पहली डोज भी। अगर दोनों डोज लगी है तो और बेहतर है। सूत्र बताते हैं कि कुछ पीएचडी छात्रों को लिए अभी हास्टल नहीं दिया जाएगा। हालांकि वे लैब में कार्य कर सकते हैं। मंगलवार को जारी नोटिस के बाद से ही जिमखाना खोल दिया गया। इसका समय शाम चार से शाम सात बजे तक होगा। हालांकि कैफे काफी डे अभी अगले आदेश तक बंद रही रहेगा। वहीं विभाग व स्कूल्स सुबह नौ से शाम छह बजे तक खुलेंगे।

16-18 के बीच रिपोर्ट जरूरी
2015, जुलाई 2016, दिसंबर 2016, 2017, जुलाई 2018 के पीएचडी छात्रों को 16-18 अगस्त के बीच अपनी रिपोर्ट हास्टल को सौंपनी होगी। उनके लिए 25 अगस्त से लैब भी खुल जाएगी। वहीं जुलाई 2020 क्वीप पीएचडी, पोस्टडाक व जुलाई 2018 के पहले के पीएचडी डे स्कालर के लिए 16 अगस्त से ही लैब खेल जाएंगे।



IIT-BHU में 16 अगस्‍त से पठन-पाठन की तैयारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster