NISHTHA Online Exam | DIKSHA Training Module | निष्ठा ऑनलाइन परीक्षा हेतु प्रश्नोत्तरी | NISHTHA 18 MODULE BASED EXAM

Primary Ka Master and Up Ka Master की ऑफलाइन निष्ठा 18 Modules का एक प्रशिक्षण Block Resource Centre के माध्यम से तथा पुनः लॉकडाउन के समय DIKSHA App  के माध्यम से NISHTA TRAINING कराई गई| DIKSHA online Training Module Exam पहली बार हो रहा है। DIKSHA Training , Basic Shiksha Parishad की एक योजना है।

 निष्ठा प्राशिक्षण आधारित परीक्षा हेतु 18 मोड्यूल पर आधारित प्रशन उत्तर व्याख्या सहित पीडीऍफ़ देखें | Download 


आपको ये भी पसंद आ सकता है - NISHTHA व DIKSHA आधारित आगामी परीक्षा : विभागीय प्रशिक्षण में पूछे गए प्रश्नों का संग्रह भाग 1/2 (मोड्यूल संख्या 1 से 8 तक)

10 अगस्त 2021 को एक आदेश जारी कर कहा गया है कि - 

  • प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों को सम्पूर्ण 18 मोड्यूल के लिए एक परीक्षा DIKSHA APP पर कराई जाएगी | पास होने वाले सभी शिक्षकों को एक प्रमाण पत्र अलग से दिया जायेगा| 
  • इसके लिए "दक्षता आधारित मूल्याङ्कन" परीक्षा पास करनी होगी|
  • जिसका प्रारूप व समय अलग से आदेश निर्गत कर बताया जायेगा 
  • आशा है कि यह परीक्षा बहुविकल्पीय होगी और सबसे सही आप्शन पर टिक करके सही उत्तर का जवाब देना होगा|
  • यह परीक्षा ऑनलाइन होगी आपको अपने मोबाइल से देनी होगी| न की किसी के सामने, कंही जाकर| परेशान न हो डराने वालों से| हमसे जुड़े रहे और आगे के समाधान लेते रहें|

निष्ठा मोड्यूल आधारित परीक्षा की तैयारी कैसे करें-

सभी अध्यापको को NISHTHA ऑफलाइन BRC प्रशिक्षण के समय पुस्तिकाएँ दी गई थी| अगर वह आपके पास अभी भी है तो उनको पढ़े क्योंकि प्रश्न उन पर ही आधारित होंगे

ऑनलाइन लैपटॉप या मोबाइल से पीडीऍफ़ ज्यादा पढ़े जाना संभव नहीं| 

अगर आपके पास दी गई पुस्तकें नहीं है तो नीचे दिए गए NISHTHA 18 MODULE BASED EXAM मटेरियल की आप सहायता ले सकते है और समय समय पर आपको पढने के लिए मटेरियल और परीक्षा पास आसानी से करने की ट्रिक भी बताई जाएगी| आप UP KA MASTER. COM  को नियमित चेक करते रहें - 




NISHTHA Online Exam | DIKSHA Training Module | निष्ठा ऑनलाइन परीक्षा हेतु प्रश्नोत्तरी | NISHTHA 18 MODULE BASED EXAM Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster