अगर आप Primary Ka Master है और ऑनलाइन लीव लेते है, तो जरूर देखें इस परिवर्तन को

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सरकारी विद्यालयों के प्राइमरी के मास्टरों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन EHRMS साइट या m-sthapna द्वारा छुट्टी लेना आवश्यक कर दिया है। 

दूसरी तरफ जब भी कोई हर महीने के काम अध्यापकों द्वारा वेबसाइट पर एक या दो दिन में होना होता है तो विभाग की वेबसाइट साथ छोड़ देती है और error या स्पीड लो की समस्या दिखाने लगता है। 

ऐसे में मास्टर और हेड मास्टर के सामने अजीब कशमकश खड़ी हो जाती है। अगर किसी भी अध्यापक को अतिआवश्यक कार्य से छुट्टी की जरूरत होती है तो छुट्टी कैसे ली जाए क्योंकि अब ऑफ़लाइन छुट्टी मान्य नहीं है और निरीक्षण के समय ऑफलाइन छुट्टी पर शिक्षक और हेड मास्टर के खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है।

इस दशा विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का दिशा निर्देश नहीं दिया गया की अध्यापक उक्त समय में किस प्रकार से छुट्टी ले। अध्यापकों वाह शिक्षक संघों में रोश एवं पशोपेश की स्थिति है।

उक्त नीचे दिया गया सूचना मैसेज विभागीय व्हाट्सएप पर दिए गए है- 

मानव सम्पदा (EHRMS) साइट में कुछ समस्या थी इस कारण से लीव मॉड्यूल और पेरोल मॉड्यूल को बंद किया गया है|

जैसे ही प्राब्लम सही हो जाएगी वह ऑप्शन पुनः आ जायेंगे और पावना (प्रपत्र 9 या अध्यापको की उपस्थिति ऑनलाइन प्रपत्र) की डेट बढ़ाकर 27 तारीख कर दी गई है। कृपया इस मैसेज को सभी ग्रुप तक पहुंचाएं।



अगर आप Primary Ka Master है और ऑनलाइन लीव लेते है, तो जरूर देखें इस परिवर्तन को Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster