UP Ka Master या परिषदीय Primary Ka Master को वैक्सीनेशन के लिए कितना अवकाश मिलेगा और आदेश

कई बार बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत प्राइमरी का मास्टर व प्रदेश के अन्य यूपी का  मास्टर द्वारा यह पूछा जा रहा है कि क्या उनको कोरोना की वैक्सीन लगवाने के बाद या उस दिन अवकाश मिलेगा या नहीं ? 

अगर कोई पूछ लेता है कि आदेश कहाँ है दिखाओ तो क्या करें? आइये जानते है कि वास्तविकता क्या है?

  1. वैक्सीन लगवाने वाले दिन आप अवकाश ले सकते है| लेकिन ये बाद ध्यान रहे कि आपका वैक्सीन प्रमाण पत्र इस बात की पुष्टि करता हो| 
  2. वैक्सीन लगने के पहले या बाद के दिनों में किसी तरह का अवकाश नहीं मिलेगा| 
  3. प्राइवेट संस्थानों में प्रबंधन द्वारा यह अवकाश दिया जाना या ना दिया जाना उनकी अपनी निति और विवेक पर होगा| वो बाध्य नहीं है ये अवकाश देने के लिए|
  4. यह अवकाश विद्यालय पत्र व्यवहार या अन्य कार्यालय में आफिस बुक पर चढ़ा कर हेड ऑफ इंस्टिट्यूशन द्वारा दिया जा सकता है।
Covid Vaccine leave


UP Ka Master या परिषदीय Primary Ka Master को वैक्सीनेशन के लिए कितना अवकाश मिलेगा और आदेश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster