कई बार बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत प्राइमरी का मास्टर व प्रदेश के अन्य यूपी का मास्टर द्वारा यह पूछा जा रहा है कि क्या उनको कोरोना की वैक्सीन लगवाने के बाद या उस दिन अवकाश मिलेगा या नहीं ?
अगर कोई पूछ लेता है कि आदेश कहाँ है दिखाओ तो क्या करें? आइये जानते है कि वास्तविकता क्या है?
- वैक्सीन लगवाने वाले दिन आप अवकाश ले सकते है| लेकिन ये बाद ध्यान रहे कि आपका वैक्सीन प्रमाण पत्र इस बात की पुष्टि करता हो|
- वैक्सीन लगने के पहले या बाद के दिनों में किसी तरह का अवकाश नहीं मिलेगा|
- प्राइवेट संस्थानों में प्रबंधन द्वारा यह अवकाश दिया जाना या ना दिया जाना उनकी अपनी निति और विवेक पर होगा| वो बाध्य नहीं है ये अवकाश देने के लिए|
- यह अवकाश विद्यालय पत्र व्यवहार या अन्य कार्यालय में आफिस बुक पर चढ़ा कर हेड ऑफ इंस्टिट्यूशन द्वारा दिया जा सकता है।