यूपी टीजीटी यानी कि ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board, UPSESSB) ने 12 विषयों यानी हिंदी, गणित, गृह विज्ञान, उर्दू, अंग्रेजी, ड्राइंग, सामाजिक विज्ञान, सिलाई, संस्कृत, विज्ञान, जीव विज्ञान, वाणिज्य, कृषि, शारीरिक शिक्षा और गायन संगीत के लिए टीजीटी आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जारी की है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं यूपीएसईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स चाहें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी आंसर-की को डाउनलोड कर सकते हैं।
टीजीटी परीक्षा आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - upsessb.org . पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर दिए गए लिंक उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें। अब UPSESSB आंसर-की पीडीएफ डाउनलोड करें। इसके बाद उत्तरों की जांच करें और उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।