लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में नि:शुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग व जूता-मोजा के लिए बेसिक शिक्षा विभाग प्रेरणा डीबीटी एप लांच करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितम्बर में पहले चरण की धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजने के निर्देश दिए हैं। विभागीय प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने कहा कि सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों का पंजीकरण प्रेरणा पेार्टल पर होगा। माता-पिता या अभिभावक की बैंक पासबुक की छायाप्रति ली जाएगी। खाता आधार से लिंक होना चाहिए। बच्चों का आधार अनिवार्य नहीं होगा।