प्रेरणा DBT लेटेस्ट एप 1.0.12 डाउनलोड लिंक: DBT भरने हेतु सभी सहायक आदेश व दिशानिर्देश


 ➡️ प्रेरणा *DBT ऐप का लेटेस्ट वर्जन 1.0.0.12* को डाउनलोड करने का लिंक


 ➡️जिनके फोन में पुराना वर्जन है वह नीचे दिए गए लिंक से अपडेट करें।


➡️तत्पश्चात सभी पात्र छात्रों के अभिभावकों की डिटेल प्रमाणित करवाना सुनिश्चित करें।


प्रेरणा_ऐप डाउनलोड/अपडेट का लिंक_👇🏻

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.StudentEnrollment


 ➡️ प्रक्रिया को समझने हेतु-

DBT में पूछे जाने वाले सामान्य समस्याएंं व उनके समाधान




➡️ DBT (डीबीटी) हेतु कार्ययोजना जारी स्वतः से बनाई गई:

१. दो दिन में पूर्ण करना होगा स्कूल स्तर पर सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन व माता/पिता/अभिभावक की बैंक डिटेल भरनी है |

2. अभिभावक का आधार कार्ड का नाम ही हर हाल में लिखा जायेगा, तभी हो पायेगा काम| माता या पिता में से एक का होगा प्रयोग|


➡️ सरल डायग्राम से समझे 




prerna dbt process



➡️ सहायक बिंदु DBT कार्य करने हेतु 

  • प्रेरणा डीबीटी ऐप www.upkamaster.com

  • जनपद

  • मोबाइल नंबर www.upkamaster.com

  • नेक्स्ट

  • OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर

  • ऑटो रीड करके होगी लॉगिन

  • पिन बनाए / स्वतः से

  • अगर रजिस्टर नहीं है तो BEO या पूर्व अध्यापक से अपना नंबर रजिस्टर कराएं www.upkamaster.com

  • लॉगिन करें

  • थोड़ा टाइम कंज्यूम ज्यादा होगा इस स्तर पर
  •  दो ऑप्शन मिलेंगे

  • DBT  www.upkamaster.com

  • टीचर इंफॉर्मेशन प्रदर्शित होगी ( रिमूव और एड टीचर का ऑप्शन आएगा। कॉल सेंटर के माध्यम से नए स्कूल में बाद में एड कर दिए जाएंगे ) एड अध्यापक का ऑप्शन भी है
  •  नाम www.upkamaster.com
  • पद
  • मोबाइल नबर www.upkamaster.com
  • Ehrms कोड
  • से नए अध्यापक की जोड़ सकते है
  •  कॉल सेंटर से नए अध्यापक का भी लिया जाएगा कन्फर्मेशन
  • अध्यापक डेटा सही होने के बाद ही नेक्स्ट पर जाएं
  • शिक्षामित्र, अनुदेशक भी जोड़ें जाएंगे
  •  उसके बाद छात्रों की लिस्ट आने लगेगी। 

  • सभी को वेरिफाई या ड्रॉप आउट टिक करें
  •  2021-22 में नामांकित कुल बच्चों का डेटा
  •  इसके बाद सभी क्लासेज जो अध्यापक के अनुसार सेलेक्ट करके अलॉटमेंट कर दें। इससे उनको सिर्फ अपनी कक्षा के बच्चे ही दिखेंगे
  •  नेक्स्ट
  •  क्लासेज के अनुसार खुल जाएगी स्क्रीन
  •  नए बच्चों का भी बाद में नया एडमिशन भरा जा सकता है
  •  माता पिता के विवरण ग्राम, पोस्ट, पिनकोड, भरें
  •  राशन कार्ड में कोई नहीं का ऑप्शन भी एड
  •  कोई अगर गलती है तो एडिट करने के लिए no पर क्लिक करें। DOB, SR, GENDER, नाम, क्लास सही कर सकते है
  • सहमति पत्र पर क्लिक करें
  •  माता पिता जीवित होने पर सिर्फ माता पिता का ही आधार का प्रयोग करना है। अन्य दशा में ही दादा, दादी अन्य अभिभावक का उल्लेख करें www.upkamaster.com
  •  न होने की दशा में उनसे बनवाने की रिक्वेस्ट करें
  •  एक छायाप्रति विद्यालय में रहेगी www.upkamaster.com
  •  आधार स्कैन कर सकते है अगर QR कोड लगा है और ओरिजिनल है तो। फोटोकॉपी आधार में लिख कर भरें।
  •  आधार का नाम ही लिखें उसी तरह से बिल्कुल www.upkamaster.com
  •  मोबाइल अभिभावक का www.upkamaster.com
  •  Click here to verify aadhar पर क्लिक करें।
  •  इंटरनेट कनेक्शन आवश्यक www.upkamaster.com
  •  सफलापुर्वक प्रमाणित
  •  इस आधार से लिंक सक्रिय बैंक खाता, IFSC कोड  आदि www.upkamaster.com
  •  इसके बाद ये बच्चा प्रमाणित करें में आ जाएगा
  • यहां से प्रमाणित करते ही ये BEO के पास पहुंच जाएगा
  • अप्रमाणित या बिना आधार के खातों की रिपोर्ट वापस आ जाएगी
  •  www.upkamaster.com





प्रेरणा DBT लेटेस्ट एप 1.0.12 डाउनलोड लिंक: DBT भरने हेतु सभी सहायक आदेश व दिशानिर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster