फिरोजाबाद: परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले 77 शिक्षकों का वेतन बीएसए के काटने के आदेश दिए हैं। इन सभी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया था। अब इन शिक्षकों को पांच अक्तूबर तक स्पष्टीकरण देने का एक और मौका दिया गया है अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
विगत माह जिला स्तरीय अधिकारियों और एआरपी ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया था। इस दौरान 77 शिक्षक विद्यालयों अनुपस्थित मिले थे। बीएसए ने अनुपस्थित मिले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन मगर किसी शिक्षक ने बीएसए को स्पष्टीकरण नहीं दिया। ऐसे में शिक्षकों का वेतन रोकने के लिए आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही पांच अक्तूबर तक समय दिया गया है। बीएसए अंजली अग्रवाल ने बताया कि स्कूलों के नियमित निरीक्षण कराए जा रहे हैं। प्रेरणा पोर्टल की रिपोर्ट पर शिक्षक अनुपस्थित मिले थे। उनसे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।