फिरोजाबाद जिले में तैनात एक खंड शिक्षाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार ने अपने खिलाफ शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता को एक करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा है। अधिवक्ता के द्वारा भेजे गए नोटिस में शिकायतकर्ता से कहा है कि शिकायतों के साक्ष्य प्रस्तुत करें।
बीते दिनों रैपुरा निवासी अशोक कुमार ने जनसुनवाई पोर्टल एवं डीएम के यहां पर खंड शिक्षाधिकारी नारखी जितेंद्र सिंह की शिकायत की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार से बीईओ ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति अर्जित की है। मथुरा में तैनाती के दौरान बीईओ के घोटाले में जेल जाने सहित कई अन्य आरोप भी इस शिकायत में लगाए गए थे। नारखी में स्कूलों की कंपोजिट ग्रांट से वसूली का भी आरोप लगाया है। इस मामले में बीईओ जितेंद्र सिंह ने अधिवक्ता दिलीप कुमार एडवोकेट के द्वारा उक्त शिकायतकर्ता को एक नोटिस भेजा है। झूठी शिकायतें कर मानहानि एवं मानसिक क्षतिपूर्ति के रूप में एक करोड़ रुपये देने का नोटिस भेजा है।
कुछ लोगों द्वारा फर्जी शिकायतें कराई जा रही हैं। मैं एक भी दिन जेल नहीं गया हूं, न मुकदमा दर्ज हुआ है। किसी के भी खिलाफ बगैर साक्ष्य के शिकायत कर उसे प्रताड़ित करना गलत है। इसलिए मानहानि का दावा किया है।
जितेंद्र सिंह, खंड शिक्षाधिकारी नारखी