उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के 60 लाख से लेकर एक करोड़ तक युवाओं को स्मार्ट फोन या टैबलेट चुनाव से पहले देने की तैयारी कर रही है। युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण के लिए यह स्मार्ट फोन या टैबलेट स्नातक / परास्नातक, बीटेक, पालीटेक्निक, चिकित्सा शिक्षा, पैरा मेडिकल और कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षुओं को दिए जाएंगे।
यह निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की
अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। इस योजना पर करीब तीन हजार करोड़
रुपये की लागत आएगी। कैबिनेट की बैठक में कुल 25 प्रस्तावों पर स्वीकृति की मुहर लगेगी। इन फैसलों के बारे
में प्रदेश के खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया को
प्रेसवार्ता में दी।
बताते चले की अभी तक उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के
प्राइमरी का मास्टर (Primary Ka Master) अपने निजी फोन/टेबलेट या उधार ले
कर सरकारी कार्यों को कर रहा है| कई बार घोषणा और तारीखें परिषदीय विद्यालयों हेतु
टेबलेट वितरण के लिए UP के प्राइमरी का मास्टर को मिल चुकी है| लेकिन पिछले 3 वर्षों में शिक्षकों
के निजी संसाधनों का प्रयोग दवाब बना कर सरकारी मशीनरी द्वारा कराया जाता रहा है|
पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश
यादव की राह पर चलते हुए लैपटॉप वितरण जैसी स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण की योजना
चुनाव से पहले क्रियान्वित कराने की योजना पर काम चल रहा है| सरकारी विद्यालयों के
लिए जहाँ पैसों का अभाव और गुणवत्ता पूर्ण टेबलेट नहीं मिल पाने की दलील दी जाती
रही है| वंही अब इस योजना के लिए गुणवत्ता पूर्ण टेबलेट की सप्लाई कहाँ से और कैसे
मिल जाएगी ये बड़ा सवाल है| परिषदीय विद्यालयों को कब तक इंतजार करना पड़ेगा ये कोई
बताने वाला नहीं है!
हर जिले में चयन के लिए बनेगी
कमेटी
युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट
उपलब्ध करवाने के लिए हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में छह सदस्यों की एक समिति
बनेगी जो चिन्हित शिक्षण संस्थानों की लिस्ट तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि यह
स्मार्ट फोन या टैबलेट जेम पोर्टल के जरिये ही खरीदे जाएंगे। जेम पोर्टल ही नोडल
एजेंसी होगी।
नर्स, बढ़ई, प्लंबर को भी मिलेंगे
टैबलेट
सेवा मित्र पोर्टल कौशल विकास
विभाग की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से विभिन्न कुशल कारीगरों को पंजीकृत कराकर चिन्ह्ति एजेन्सियों
के माध्यम से विभिन्न नागरिक सेवाएं जैसे प्लम्बर, कारपेंटर, नर्स, इलेक्ट्रीशियन, ए.सी. मैकेनिक आदि
जनसामान्य को दी जा रही हैं।उन्हें भी टैबलेट/स्मार्ट फोन दिए जाएंगे|