उत्तर प्रदेश में कक्षा ग्यारह-बारह, स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट आदि व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की और मोहलत मिलेगी।
प्रदेश सरकार ने अब 29 अक्तूबर से 30 नवम्बर तक छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है। 30 अक्तूबर से 3 दिसम्बर तक शिक्षण संस्थाएं इन आवेदनों का परीक्षण कर उन्हें अग्रसारित करेंगी। प्री मैट्रिक यानी कक्षा नौ व दस के जो छात्र आवेदन नहीं कर पाए वे 29 अक्तूबर से 19 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शिक्षण संस्थाएं 30 अक्तूबर से 23 नवम्बर तक अग्रसारित कर सकेंगी। यह जानकारी समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक पी.के.त्रिपाठी ने दी।