तीन स्कूलों के पूरे स्टाफ का वेतन रोका

 फिरोजाबाद 

प्रेरणा पोर्टल पर तीन स्कूलों के बंद होने की रिपोर्ट पर बीएसए ने सख्ती दिखाते हुए तीनों स्कूलों के स्टाफ का वेतन रोक दिया है।

डीसी बालिका अभय किशोर एवं एबीएसए मदनपुर ने निरीक्षण किया तो मदनपुर के नगला मान सिंह, नगला बलुआ एवं चंदरई में स्थित स्कूल बंद मिले। विभाग ने प्रेरणा पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर स्कूल के शिक्षकों का वेतन रोका है।

बीईओ की रिपोर्ट पर दो शिक्षकों का वेतन रोका:खैरगढ़ के खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट पर ब्लॉक के दो शिक्षकों का वेतन रोका गया है। बीईओ विनय प्रताप भदौरिया के अनुसार उन्हें निरीक्षण में बलीपुर तपस्या के दो सहायक अध्यापक राहुल एवं बृजेश गैरहाजिर मिले। इन शिक्षकों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन शिक्षकों ने अपना जवाब नहीं दिया। दूसरे नोटिस का भी जवाब न देने पर वेतन रोकने की संस्तुति की है।



शिक्षकों से बार-बार कहा जा रहा है कि स्कूलों में समय से उपस्थित हों। स्कूलों का बंद मिलना बड़ी लापरवाही है। इसलिए शिक्षकों का वेतन रोका है।

-अंजलि अग्रवाल, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी

तीन स्कूलों के पूरे स्टाफ का वेतन रोका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster