इंटरनेट पर बच्चों के यौन उत्पीड़न मामले में छापे,10 हिरासत में लिए

UP Ka Masterकेन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इंटरनेट पर बाल यौन उत्पीड़न सामग्री परोस रहे लोगों की तलाश मंगलवार को 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 77 जगह ताबड़तोड़ छापेमारी की। जांच एजेंसी ने 10 लोगों को हिरासत में भी लिया है और देर रात तक एजेंसी की कार्रवाई जारी थी।

सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों की गिरफ्तारी की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इस मामले में कुछ और लोग भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में 83 लोगों के खिलाफ केसदर्ज किए थे। इसके बाद मंगलवार को 400 से अधिक अफसरों की टीम ने एक साथ छापेमारी की। दिल्ली, यूपी, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हिमाचल में देर रात तक कार्रवाई चली।

तस्वीरें-वीडियो गलत तरीके से पेश करने का मामला

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि भारत और विदेशों में स्थित सिंडिकेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बाल यौन शोषण सामग्री को प्रसारित कर रहे हैं। लोग लिंक साझा कर इसका प्रसार कर रहे थे। सारे मामले बच्चों, लड़कियों की तस्वीर, वीडियो को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से अपलोड करने, तस्वीरें व वीडियो के मार्फत अवैध तौर पर उगाही करने एवं धमकाने से जुड़े हुए हैं।



इंटरनेट पर बच्चों के यौन उत्पीड़न मामले में छापे,10 हिरासत में लिए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster