राष्ट्रपति की ड्यूटी में गए 12 पुलिसकर्मी संक्रमित

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ऋषिकेश आगमन पर वीवीआईपी ड्यूटी में लगाए गए 12 पुलिसवालों समेत 19 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में राष्ट्रपति के पहुंचने से पहले ही सभी कर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया।

ड्यूटी पर पहुंचे चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी और पौड़ी के करीब 400 पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों की परमार्थ निकेतन में जांच कराई गई थी। रविवार सुबह इनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। हालांकि, इनमें से कोई भी रविवार को वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात नहीं रहा। नोडल अधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि सभी जवानों को वापस भेज दिया गया है और वे 14 दिनों होम आइसोलेशन में रहेंगे। पुलिसकर्मी अन्य कर्मियों,परमार्थ आश्रम के कर्मियों और स्वर्गाश्रम बाजार के दुकानदारों समेत अन्य लोगों के संपर्क में आए थे।

हड़कंप

● राष्ट्रपति के पहुंचने से पहले सभी कर्मियों को वापस जिलों मेें भेजा

● कर्मचारियों के संपर्क में आए सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा



राष्ट्रपति की ड्यूटी में गए 12 पुलिसकर्मी संक्रमित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster