जसराना मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को एसडीएम नवनीत गोयल ने क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान 18 बीएलओ गैरहाजिर मिले। एसडीएम ने अनुपस्थित बीएलओ के खिलाफ एबीएसए को एफआईआर कराने के लिए निर्देशित किया है। एसडीएम जसराना नवनीत गोयल ने बताया कि रविवार को विधानसभा क्षेत्र में लगाए गए विशेष शिविर में 18 बीएलओ द्वारा कार्य न करने पर सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए एबीएसए को लिखा गया है।