वाराणसी। नीट फर्जीवाड़ा मामले में सॉल्वर गैंग के वांछित दो सदस्यों के ऊपर कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। लखनऊ के रहने वाले डॉ. अफरोज और त्रिपुरा निवासी मृत्युंजय देवनाथ पर इनाम घोषित हुआ है। वहीं गैंग के मास्टरमाइंड पटना निवासी पीके उर्फ निलेश कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
उधर, पुलिस की टीमें लगातार पीके की तलाश में दबिश दे रही हैं। पुलिस आयुक्त ने बताया कि नीट फर्जीवाड़े में अभ्यर्थियों को
बहला-फुसलाकर उन्हें गैंग में बतौर सॉल्वर के जरिए पास कराने का झांसा दिया गया। कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले छात्र छात्राओं को जोड़ा गया। इस प्रकरण में आरोपियों की पहचान उजागर की जा रही है। इसमें सॉल्वर गैंग के सदस्य बलरामपुर के नई बाजार पूर्वा तुलसीबाजार निवासी डॉ. अफरोज मौजूदा समय में लखनऊ कैसरबाग और साउथ त्रिपुरा के गर्जनमुरा निवासी मृत्युंजय देवनाथ मौजूदा समय में अगरतल्ला के बरदोवाली मिलन सांघा में रहने वाला है। दोनों के ऊपर 20-20 हजार का इनाम घोषित किया गया।