टीजीटी बायो:2016 के 304 पदों का परिणाम घोषित

 Primary ka Master : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने मंगलवार रात प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान 2016 का परिणाम घोषित कर दिया। 304 पदों के लिए 67 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

 हालांकि यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में यह विषय न होने का कारण जुलाई 2018 में चयन बोर्ड में इस विषय की भर्ती निरस्त कर दी थी। इसके खिलाफ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका की। हाईकोर्ट के 13 जनवरी 2020 के आदेश के बाद चयन बोर्ड ने 2016 में विज्ञापित टीजीटी जीव विज्ञान को मान्य करते हुए परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। परीक्षा 31 जुलाई 2021 को हुई थी।



टीजीटी बायो:2016 के 304 पदों का परिणाम घोषित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster