लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड- 2021 में छात्र एडमिशन के प्रति रुझान नहीं दिखा रहे हैं। दो चरण की काउंसिलिंग के बाद भी एक लाख से अधिक सीटे खाली रह गई हैं। जिन्हें भरने के लिए अब मशक्कत करनी पड़ रही है। सीटों को भरने के लिए अब महाविद्यालय स्तर से सीधे दाखिला देने के लिए काउंसिलिंग सोमवार से शुरू होगी। बीएड में कुल दो लाख 25 हजार सीटें हैं।
महाविद्यालय स्तर से शुरू होने वाली सीधे दाखिले के लिए यह तीसरे चरण की काउंसलिंग होगी। जिसे सिर्फ बीएड काउंसिलिंग पोर्टल के माध्यम से ही किया जायेगा। काउंसलिंग के इस चक्र में केवल वैध स्टेट-रैंक धारक अभ्यर्थी ही सम्मिलित हो सकते हैं। महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अभ्यर्थी के विवरण को सत्यापित करेगा और नियमों के अनुसार अभ्यर्थी को सीधे प्रवेश देगा।