लखनऊ। कर्मचारी और शिक्षकों की 30 नवम्बर को इकोग्रार्डन में होने वाली रैली की समीक्षा रविवार को की गई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की संयुक्त कार्य समिति की बैठक शिक्षक भवन रिसालदार पार्क में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने की। डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी एवं शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली सहित अपनी मांगों को लेकर 30 नवंबर 2021 को लाखों कर्मचारी व शिक्षक लखनऊ की महारैली में प्रतिभाग करेंगे। इसके बावजूद भी सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल न की गई तो आगे भी कड़े निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर से 10 लाख शिक्षक-कर्मचारियों के रैली में शामिल होने की संभावना है।
बैठक में राधे रमण त्रिपाठी, शिव शंकर पांडे, कृष्णा नन्द राय, देवेन्द्र श्रीवास्तव, सुधांशु मोहन, संजीव शर्मा, आशुतोष त्रिपाठी, बृजेश पांडे, अक्षत पांडे शामिल हुए।