प्रयागराज | यूपी का मास्टर
ट्रिपलआईटी ने आठ वर्षीय एक अनूठा तकनीकी पाठ्यक्रम डिजाइन किया है। नया पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति के तहत तैयार किया गया है। खास बात यह है कि (नई शिक्षा नीति विद्यालय स्तर पर 5+3+3 लागू होने पर) ग्यारहवीं के छात्र भी इस कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे। अथवा वर्तमान में इंटर पास छात्र ही प्रवेश ले सकेंगे। एक बार प्रवेश लेने के बाद आठ साल में सार्टिफिकेट से लेकर रिसर्च तक की डिग्री हासिल कर सकेंगे। इसके साथ ही छात्रों को अपनी सुविधानुसार हर सेमेस्टर की पढ़ाई अलग-अलग संस्थानों से करने की सुविधा भी मिलेगी। छात्र जितने साल पढ़ाई करेगा, उतनी उसे डिग्री मिलेगी। इसके लिए संस्थान विभिन्न तकनीकी एवं शिक्षण संस्थानों से एमओयू साइन करने की तैयारी कर रहा है।
संस्थान के इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन (ईसी) ब्रांच के प्रो. नीतेश पुरोहित को संस्थान की सीनेट ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। प्रो. पुरोहित ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत आठ वर्षीय लचीला शैक्षिण कार्यक्रम तैयार किया गया है। शैक्षिक सत्र 2022-23 से इस पाठ्यक्रम में प्रवेश शुरू किया जाएगा। इस पाठ्यक्रम में दाखिला जेईई मेंस और एडवांस के तहत लेने की तैयारी है। इस पाठ्यक्रम के संचालन को लेकर संस्थान के सीनेट ने एक कमेटी गठित कर दी है। कमेटी की कई बैठकें हो चुकी हैं। इसी पाठ्यक्रम को लेकर आगामी 3 और 4 दिसंबर को संस्थान में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें देश के नामीगिरामी आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी, तकनीकी विवि और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के शिक्षाविद् के साथ एआईसीटीई, एआईयू, नीति आयोग, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ लोग शामिल होंगे। इस पाठ्यक्रम के संचालन के लिए उनसे करार भी किया जाएगा, ताकि छात्र जिस भी संस्थान से जिस सेमेस्टर की पढ़ाई करना चाहें, कुछ शर्ते पूरी करने पर वह ऐसा कर सकें। प्रो. पुरोहित ने बताया कि इस पाठ्यक्रम में पहले साल की पढ़ाई पूरी करने पर सार्टिफिकेट, दूसरे साल की पढ़ाई पूरी करने पर स्किल सर्टिफिकेट, तीसरे साल में डिप्लोमा, चौथे साल में स्नातक की डिग्री, पांचवें साल में पीजी डिप्लोमा, छठवें साल में पीजी की डिग्री और आठवें साल में पीएचडी की डिग्री मिलेगी। सम्पूर्ण जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
प्रो. नीतेश ने बताया कि इस पाठ्यक्रम में पहले साल की पढ़ाई पूरी करने पर सार्टिफिकेट, दूसरे साल की पढ़ाई पूरी करने पर स्किल सर्टिफिकेट, तीसरे साल में डिप्लोमा, चौथे साल में स्नातक की डिग्री, पांचवें साल में पीजी डिप्लोमा, छठवें साल में पीजी की डिग्री और आठवें साल में पीएचडी की डिग्री मिलेगी। प्रो. नीतेश ने कहा कि पाठ्यक्रम लागू करने के लिए मंत्रालय को भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद शैक्षिक सत्र 2022-23 में दाखिला लिया जाएगा।