*बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रसकेन्द्र गौतम के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षा मंत्री से मिला।
जिसमें 1 जनवरी 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल करने, शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करने, सिटीजन चार्टर लागू करने,शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने,ब्लॉक स्तरीय स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारंभ करने,परिवार नियोजन भत्ता बहाल करने,शिक्षा मित्रों/अनुदेशकों को बहाल करने,17140 की विसंगति दूर करने,अर्जित अवकाश का नगदीकरण करने,कोराना काल मे मृत साथियो के आश्रितों को जल्द नोकरी देने,नए साथियो व अंतर्जनपदीय आये साथियो का एरियर भुगतान करने,संविलियन विद्यालयों से समाप्त करने,आकांक्षीय जनपदों से शिक्षक साथियों का स्थानांतरण करने आदि की मांग की।
*इस मौके पर महेश साहू, प्रदीप कुशवाहा,सुनील गुप्ता, नीरज चऊदा,राजीव पाठक,विपिन त्रिपाठी, रोहित निरंजन,अजय पटेल, पवन त्रिपाठी,आनन्द,अरविंद,अशोक,दीपचंद,गजेंद्र,अरुण,गौरव,कर्षकान्त,मनोज,पंकज,आदि शामिल रहे।