पीड़ित शिक्षिका के खिलाफ ही कार्रवाई
संविलियन विद्यालय मलेथुआ सैदाबाद की सहायक अध्यापिका का कहना है जब वह कक्षा में पढ़ा रही थी तो बीईओ पहुंचे और पैसे की डिमांड की। हमने नहीं दिया तो बदतमीजी की और गलत मंशा से छूने की कोशिश की। जिस पर उन्होंने चप्पल से मारा। बीईओ ने वेतन रोक रखा है, छुट्टी भी मंजूर नहीं करते।
प्रयागराज |
संविलियन विद्यालय मलेथुआ सैदाबाद की एक शिक्षिका ने मंगलवार को छेड़खानी का आरोप लगाते हुए खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) बलिराम को चप्पल फेंककर मार दिया। आरोपित बीईओ की रिपोर्ट पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया। मामले की जांच हंडिया की खंड शिक्षाधिकारी ममता सरकार को दी गई है। निलंबन अवधि में शिक्षिका अपनी उपस्थिति प्राथमिक विद्यालय मवैया में देंगी।
बीएसए की ओर से जारी निलंबन आदेश में शिक्षिका को बीईओ के साथ मारपीट करने और अर्मायदित शब्दों का प्रयोग करने, शिक्षण कार्य में किसी प्रकार की रुचि न लेने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने और शिक्षक आचरण सेवा नियमावली के विरुद्ध कार्य करने का दोषी पाये जाने की बात लिखी है। बीईओ बलिराम का कहना है कि सुबह 11.30 कक्षा बजे निरीक्षण के लिए स्कूल गए थे। पहले कक्षा एक और फिर दो में गए। कक्षा तीन में गए तो शिक्षिका वहां खड़ी थी। उन्होंने बच्चों से फीडबैक लेना चाहा। 35-40 बच्चों की क्लास में पूछा कि हिंदी की किताब किसे पढ़ने आती हैं तो केवल पांच-छह बच्चों ने हाथ उठाया। हमने उनसे कहा कि बच्चों को ठीक से पढ़ाएं, अतिरिक्त कक्षाएं भी लें। फिर वहां से कक्षा पांच और छह में निरीक्षण किया और विद्यालय कार्यालय में बैठकर रजिस्टर देखने लगे। इसी बीच वह शिक्षिका वहां पहुंची और मेज के उस पार से बिना कुछ कहे चप्पल उठाकर मेरी ओर फेंक दिया। पांच मिनट तक तो मैं नि:शब्द हो गया। फिर मैंने बीएसए को फोन पर घटना की जानकारी दी। उन्होंने आरोपित शिक्षिका को निलंबित कर दिया।