स्कूलों में विद्यार्थियों को वीरों की गाथा सुनाएंगे शिक्षक

 फिरोजाबाद Primary Ka Master

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में वीरों की गाथाएं सुनाई देंगी। शिक्षक छात्रों को वीरों की कहानी सुनाकर बहादुरी का पाठ पढ़ाएंगे। इन गाथाओं पर छात्र अपना प्रोजेक्ट भी बना सकते हैं। भारत सरकार के स्तर पर चलाए जा रहे वीर गाथा परियोजना के तहत विजेताओं को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा।

वीर गाथा परियोजना के तहत सरकार बहादुरी के कार्यों व बहादुरों के जीवन से जुड़ी कहानियों का छात्रों के बीच प्रचार-प्रसार करना चाहती है, ताकि छात्र भी बहादुरी को सीख सकें। वीरता पुरस्कार विजेताओं पर छात्र-छात्राएं विभिन्न परियोजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत कर सकते हैं।

इन परियोजना के आधार पर विजेताओं का चयन होगा, जिन्हें 26 जनवरी 2022 को पुरस्कृत किया जाएगा।



स्कूलों में विद्यार्थियों को वीरों की गाथा सुनाएंगे शिक्षक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster