निर्देश
● विवि सत्र 2019-20 का दीक्षांत समारोह करेगा अभी आयोजित, निर्देश जारी
● पीएचडी, डीलिट और एमफिल की डिग्री भी शोधार्थियों को देगा बीआरए विश्वविद्यालय
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 19 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। विवि ने दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दीक्षांत समारोह में विवि सत्र 2019-20 के मेधावियों को डिग्री प्रदान करेगा। इसके साथ ही पीएचडी, डीलिट और एमफिल की डिग्री भी शोधार्थियों को देगा।
बता दें कि विवि का सत्र 2019-20 का दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं हो पाया था। विवि का दीक्षांत समारोह कोरोना की भेंट चढ़ गया था। कुलपति प्रो. अशोक मित्तल के कोविड पॉजिटिव होने के चलते दीक्षांत समारोह टाला गया। उसके बाद कोरोना की दूसरी लहर के चलते नयी तिथि की घोषणा नहीं हो सकी। इसके बाद दीक्षांत समारोह ठंडे बस्ते में चला गया। कोरोना की मुसीबत से बाहर आने और स्थिति सामान्य होने के बाद विवि ने दीक्षांत समारोह की योजना पर काम शुरू किया।
अब दीक्षांत समारोह की तिथि पर मुहर लग गयी है। विवि की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लगाने के बाद साफ हो गया है कि दीक्षांत समारोह 19 दिसंबर को आयोजित किया। इस दीक्षांत समारोह में सत्र 2019-20 के छात्रों को ही पदक और उपाधियां प्रदान की जाएंगी।
विवि दीक्षांत में अभी 104 मेधावी छात्रों को पदक देगा। हालांकि इसमें बदलाव संभव है। विवि के दीक्षांत समारोह में सबसे अधिक मेडल मेडिकल पाठ्यक्रम में देगा। सत्र 2019-20 में एसएन मेडिकल कालेज की एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल की शिवानी सिंह को सबसे अधिक मेडल देने का फैसला लिया था। शिवानी सिंह के परिणाम के आधार पर उन्हें दीक्षांत में 13 पदक मिलने वाले थे। अब मेधावी छात्रों का गले में मेडल डालने का सपना पूरा होगा।