गहलोत ने पूछा, तबादले में पैसे लगते हैं, शिक्षकों ने खड़े कर दिए हाथ
जयपुर। राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत का राज्य में भ्रष्टाचार को लेकर एक सवाल उनपर भारी पड़ रहा है। सीएम गहलोत ने एक समारोह के दौरान शिक्षकों से पूछा कि क्या उन्हें तबादलों के बदले पैसे देने पड़ते हैं? अगर हां, तो अपने हाथ उठाएं। इसके जवाब में सभी शिक्षकों ने तत्काल अपने हाथ खड़े कर दिए। इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा ने शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा के इस्तीफे की मांग की है।