फिर बढ़ी बढ़ी यूपी बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की तिथि

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( यूपी बोर्ड) की बोर्ड परीक्षा के लिए फार्म भरने की तिथि फिर बढ़ा दी गई है। वर्ष 2021 की अंक सुधार परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को छोड़कर इसी वर्ष के प्रोन्नत सभी पंजीकृत परीक्षार्थी 15 दिसंबर तक फार्म भर सकेंगे। ये सभी परीक्षार्थी 2022 की बोर्ड परीक्षा में निश्शुल्क शामिल हो सकेंगे। उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र - सह अंकपत्र 2021 का ही दिया जाएगा।


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने निर्देश जारी कर प्रधानाचार्यों को कहा है कि नवीन संशोधित तिथि के अनुरूप कक्षा 10 और कक्षा-12 के परीक्षा फार्म आनलाइन भराया जाना सुनिश्चित कराएं। अभी यह तिथि 20 नवंबर थी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वर्ष 2021 की कक्षा 10 व कक्षा 12 की मुख्य परीक्षा में पंजीकृत हुए छात्र-छात्राओं के आवेदन निश्शुल्क लिए जाएंगे। इन दोनों कक्षाओं की अंक सुधार परीक्षा के अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों से भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अंक सुधार परीक्षा के उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को वर्ष 2022 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अवसर नहीं दिया जाएगा। 

10वीं, 12वीं की परीक्षा के लिए अब 15 दिसंबर तक निश्शुल्क करें आवेदन



फिर बढ़ी बढ़ी यूपी बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की तिथि Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster