प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से कांस्टेबल जीडी भर्ती-2021 की परीक्षा का आगाज मंगलवार से हो गया है। यह परीक्षा 15 दिसंबर तक तीन पालियों में ऑनलाइन मोड में होगी। पूरे देश में 68.5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके केंद्रीय क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत यूपी और बिहार के 19 शहरों में परीक्षा देने के लिए 2175962 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
प्रयागराज में 12 केंद्रों पर तीन पालियों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 182340 अभ्यर्थी शामिल होंगे।