देश के सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (आयबॉक) के नेतृत्व में ‘बैंक बचाओ देश बचाओ’ भारत यात्रा रविवार को लखनऊ पहुंची। इस अवसर पर ऑयबॉक ने गोमतीनगर स्थित लोहिया पार्क से भारतीय रिजर्व बैंक तक पैदल मार्च निकाला।
ऑयबॉक के राष्ट्रीय महासचिव सौम्य दत्ता ने कहा कि 50 वर्ष पहले निजी व्यवस्था से परेशान होकर जुलाई 1949 में बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया, जिससे बैंकिंग सुविधा से देश का प्रत्येक नागरिक जुड़ सके और उसे किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े। राष्ट्रीयकरण से पहले बैंकिंग की पूरी व्यवस्था निजी हाथों में थी, जिसके दुष्परिणाम देश भुगत चुका है। आज फिर से सरकार उसी राह पर है। संगठन के सदस्य इस बिल को संसद में पास नहीं होने देंगे। बैंकर्स एसोसिएशन के अतिरिक्त अटेवा सहित विभिन्न कर्मचारी संगठन भी शामिल हुए। वहीं इंदिरा नगर स्थित एक होटल में सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान आरके अरोड़ा, इंजीनियर शैलेंद्र दुबे, अर्थशास्त्रत्त्ी मनीष हिंदवी, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के वरिष्ठ नेतागण सौरभ श्रीवास्तव ,पवन कुमार, बीपी सिंह ने अपने विचार रखे।