शातिरों ने ऐसे उड़ाए शिक्षिका के खाते से पैसे

 फर्रुखाबाद । प्राइमरी का मास्टर

फतेहगढ़ के कान्य कुब्ज कालोनी की शिक्षिका नम्रता पांडेय के बैंक खाते से 60 हजार रुपये निकल गए। शिक्षिका ने रिपोर्ट दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी है। शिक्षिका ने बताया कि उसका खाता बैँंक आफ इंडिया में है। बैंक की ओर से एटीएम भी जारी किया गया है जो उसके पास है। उसके खाते से 13,14 और 15 नवंबर को कुल 60 हजार रुपया निकल गया है। 

इसकी ट्रांजेक्शन स्लिप भी प्रार्थना पत्र के साथ पुलिस को दी गयी है। एटीएम की क्लोनिंग करके रुपया निकाला गया है।





शातिरों ने ऐसे उड़ाए शिक्षिका के खाते से पैसे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster